ग्राम समाचार, पथरगामाः- चिलकारा गोविंद स्थित पैक्स में बनाए गए धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन पंचायत की मुखिया मीना देवी ने फीता काटकर की।उद्घाटन के उपरांत किसानों से अपील की गई कि अपने थानों की बिक्री यहीं पर करें ताकि आपको सरकार द्वारा समर्थित मूल्य 2050 रुपया प्रति क्विंटल का लाभ मिल सके।मौके पर मौजूद संजय कुमार भगत राजकिशोर साह रामेश्वरम रमानी आदि दर्जनों किसानों से निर्धारित मूल्य पर धान का क्रय किया गया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद पैक्स अध्यक्ष राधाकांत रमानी,प्रमुख प्रतिनिधि नंदलाल भगत, पैक्स सहायक प्रबंधक प्रदीप कुमार मंडल, कार्यकारिणी सदस्य नीतू देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर इलियास अंसारी सहित अनेको ग्रामीण मौजूद थे।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें