ग्राम समाचार, पथरगामाः- गत 3 दिनों से पथरगामा में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है।प्रत्येक आधा पौंने घंटा के बाद लाइन कट जाती है।फिर बिजली कब आएगी इसकी कोई गारंटी नहीं रह गई है।गत शुक्रवार को मुंह अंधेरे बिजली गुल हो गई।और जब आए तो बिल्कुल वोल्टेज नहीं था।सुबह 11:30 बजे के बाद जबसे लाइन चालू हुआ तब से बिजली का आना-जाना लगा रहा।गुरुवार को भी यही हाल रहा।पूछे जाने पर तरह तरह के बयान बाजी किए जा रहे हैं।ऐसा बहाना बनाया जाता है कि उनकी झूठ पकड़ी जाती है।पावर सब स्टेशन से पूछे जाने पर एक बार बताया गया कि पावर यूनिट एयर कंडीशन वाला है परंतु एयर कंडीशन यहां पर है ही नहीं इसलिए गरम होकर बार-बार बिजली कट हो जाता है। दूसरी बार पूछे जाने पर बताया गया कि ब्रेकर में फॉल्ट है।लगातार तीन बार बिजली चालू करने के बाद चालू होता है।ऐसे में सही क्या है वही जाने।जब विभागीय कनीय अभियंता मधुसूदन माजी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अच्छा ठीक है मैं पता करता हूं।कुल मिलाकर दिनभर बिजली की आपूर्ति व्यवस्था अच्छी नहीं कही जा सकती है।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें