ग्राम समाचार, पथरगामाः- सोनारचक निवासी खतौरी समाज के स्वतंत्रता संग्राम के शहीद क्रांतिवीर राजवीर सिंह और हरिदेव सिंह राजकीय शहीद घोषित करने और उन्हें राजकीय शहीद का सम्मान दिलाने हेतु दुमका लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोरेन को खेतोरी समाज के लोगों ने एक स्मार पत्र सौंपा।दुमका सांसद सुनील सोरेन ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह राज्य सरकार से मिलकर तथा केंद्र सरकार से मिलकर आप की मांग को रखा जाएगा।मेरा प्रयास होगा कि उन शहीदों को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा देते हुए राष्ट्रीय सम्मान भी दिया जाए।स्मार पत्र सौंपने वालों में कृष्ण बैरागी, संजय कुमार, आनंदी रावत, कृष्ण राय, विनोद राय, प्रधान घनश्याम सिंह आदि अन्य लोग शामिल थे।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें