ग्राम समाचार, पथरगामाः- उड़ीसा की एक कंपनी के ट्रक दुर्घटना में खलासी का कार्य कर रहे सोनार चक निवासी हरी यादव का 18 वर्षीय नाती शिवम कुमार की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।तथा उसी ट्रक में ड्राइवर का कार्य कर रहे इसी गांव के निवासी कारू यादव का 21 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव घायल हो गया।सुभाष की एक उंगली कट गई है तथा एक पैर टूट गया है।फिलहाल उसका इलाज जमशेदपुर के एक हॉस्पिटल में चल रहा है।शिवम के मरने की सूचना कंपनी वालों ने घरवालों को दूरभाष पर दी थी।मरने की सूचना पाकर कल रात से ही सुनार चक में मातमी माहौल हो गया था।घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।पोस्टमार्टम के बाद आज उसकी लाश को सोनार चक लाया गया।शिवम अपने नानी घर में ही पला पड़ा था।शिवम के मारे जाने की सूचना पाकर बिहार के भेड़ा गांव निवासी तारणी यादव सपरिवार पहुंचकर लाश की अंत्येष्टि के लिए अपने घर ले गया।मृतक शिवम और घायल सुभाष की शादी अगले साल हुई थी और दोनों की पत्नी उम्मीद से थी इसलिए लोगों को ज्यादा दुख हो रहा था।दोनों 5 दिन पूर्व ही काम के लिए उड़ीसा गए थे।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें