ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा के लसोतिया पोखर के पास घर बनाने के क्रम में उपजे विवाद में हुई मारपीट में कसियातरी निवासी सुदामा गंधर्व उर्फ गुड्डू गंधर्व का सर फट गया।घायल गुड्डू का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान ने की।थाना में दिए आवेदन पत्र में गुड्डू गंधर्व ने पथरगामा निवासी जवाहर चौधरी, मुकेश चौधरी और मुन्ना चौधरी पर आरोप लगाया है कि तीनों आरोपी अपना घर बनवा रहे थे।उसी क्रम में गुड्डू गंधर्व ने इन लोगों को कहा कि आप के बगल में मेरा जमीन है अतः जमीन का नापी करवा लीजिए फिर घर बनाईएगा ताकि भविष्य में विवाद नहीं हो।इसी बात पर तीनों ने भड़क कर इससे मारपीट करने लगे इसी क्रम में उसका सर फट गया।तथा उसके पॉकेट में रखा हुआ ₹4000 इन लोगों ने छीन लिया।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें