ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा के चिलकारा गोविंद पैक्स स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आशुतोष अंबष्ट के द्वारा किसानों के धानों की खरीदारी जोर शोर से चल रही है।धान की खरीदी होने से किसानों में हर्ष देखी जा रही है।मौके पर बीपीओ निशी कुमार केंद्र प्रभारी अजय कुमार जयसवाल पैक्स अध्यक्ष राधाकांत रमानी आदि मौजूद थे।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें