ग्राम समाचार, पथरगामा:- प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक की गई | बैठक में पंचायत सचिवों को हिदायत देते हुए कहा गया कि बैठक के पूर्व पंचायत सचिव तबीयत खराब होने की बहाना बनाते हैं, इस आदत में सुधार लाने की जरूरत है l प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल संचयन को लेकर ज्यादा से ज्यादा गति बढ़ाने को कहा | स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र की अविलंब मरम्मत कराने की बात कही साथ ही एप्रोच सड़क की योजना भी लेने को कहा गया | आधारभूत संरचना से संबंधित किसी भी योजना को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी गई सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवकों निर्देश दिया गया की तय सीमा में 14 वें वित्त का पैसा खर्च नहीं होने पर दूसरे किस्तकी पैसा रोक दी जाएगी इसलिए कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा गया एक भी चापाकल ऐसा नहीं हो जिसका पानी सड़क पर बहता हो वैसे चापाकल पर अभिलंब शाॅकपीट का निर्माण होना चाहिए वहीं कस्तूरिया पंचायत सचिव के बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है पड़ुवा पंचायत सचिव का प्रधानमंत्री आवास योजना का वित्तीय वर्ष 2016/17 का कार्य पेंडिंग होने के कारण वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया| साथ ही सभी को हिदायत दी गई कि 31 दिसंबर के बाद कार्यों में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सेवक नपेंगे l
बैठक में बीपीओ निशी कुमार, प्रधानमंत्री आवास के महेश कुमार, रवि कुमार, सहायक अभियंता पियूष भारती, कनिय अभियंता पवन कुमार, श्रीकांत कुमार, निरंजन कुमार, राहुल कुमार सहित सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक मौजूद थे|
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें