ग्राम समाचार, पथर गामाः- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 22 दिसंबर मंगलवार को लखन पहाड़ी के पंचायत भवन में उत्तराधिकारी नामांतरण कैंप का आयोजन किया गया। नामांतरण दाखिल खारिज कैंप में अंचल निरीक्षक चंदेश्वरी मेहरा और राजस्व उपनिरीक्षक राधा रमन झा, मुखिया प्रदीप सिंह सहित तमाम नामित सदस्य मौजूद थे।नामांतरण केंप में भारी संख्या में खतियानी रैयत तथा रैयत के वंशज मौजूद थे।वंशावली के आधार पर सभी का आवेदन जमा लिया गया।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें