ग्राम समाचार, पथरगामा:- प्रदान संस्था के आशुतोष कुमार, भोलू बेनल, धीरज सिंह, मनरेगा सहायक अभियंता पियूष भारती, प्रखंड समन्वयक जेएसएलपीएस सुरैया और पूजा के द्वारा प्रखंड सभागार में एक दिवसीय दीदी बाड़ी योजना की समीक्षात्मक बैठक रखी गई | जिसमें सभी 19 पंचायत के दीदी वाडी सखी और मास्टर ट्रेनर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया | बैठक में मुख्य रूप से योजना को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने पर चर्चा हुई | बताया गया कि 2 महीने में 60 डीपीआर तैयार किया गया परंतु उसके महज 7 बेड ही लगाया जा सका है | सभी दीदी सखी को अगले 10 दिन का लक्ष्य दिया गया और उसको पूर्ण करने का निर्देश दिया गया | बैठक में उपस्थित बीपीओ निशी कुमार ने इस योजना को प्राथमिकता देते हुए शिघ्र पुरा करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया |
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें