ग्राम समाचार, पथरगामाः-मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध महुआ शराब चुलाने वालों के खिलाफ चले आबकारी विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार और पत्थर गामा थाना प्रभारी बलराम रावत के संयुक्त छापामारी अभियान में पत्थर गामा के कशियातरी में 5 अवैध शराब की भठ्ठी को शराब चुलाने में सहायक तमाम उपकरणों के साथ ध्वस्त कर 60 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।साथ ही मौके पर 3 क्विंटल फर्मेंटेड महुआ जावा नष्ट कर एक व्यक्ति वीरेंद्र मडैया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया किया गया।छापामारी की भनक लगते ही शेष अभियुक्त भागने में सफल रहे।फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। मालूम हो इसी गांव मे 5 महीने के भीतर यह लगातार तीसरी छापामारी है| बावजूद यह लोग बेजा हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं|
उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गोड्डा को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगहों पर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की चुलाई कर स्थानीय बाजार के अलावे बिहार सप्लाई किया जा रहा है।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें