ग्राम समाचार, पथरगामाः- अंचलाधिकारी राजू कमल ने बताया कि शीतलहर के चलते लगातार बढ़ते जा रही
कड़ाके की ठंड को देखते हुए तथा लगातार अलाव जलाने की मांग के मद्देनजर आज संध्या से पथरगामा
अंचल के वैसे तमाम सार्वजनिक स्थलों पर जहां की रिक्शा ठेला चालक अथवा गरीब गुरबा लोग रात गुजारते हो वहां पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी गई। बताया गया कि पथरगामा चौक, पथरगामा हाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप, तरडीहा मोड़, बाबूपुर चौक, योगनी स्थान पर आज से अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी गई।शेष सार्वजनिक स्थलों पर मंगलवार की सुबह से अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें