ग्राम समाचार, पथरगामाः- बुधवार को पथरगामा चौक पर एलोरा टेलर के बगल अज्ञात ट्रक के धक्के से गिरे बिजली के पोल को विद्युत विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए गिरे पोल को हटाकर उसकी जगह नया पोल लगाकर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई।मालूम हो कि कल से ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी।इस ट्रांसफार्मर से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के तत्परता की सराहना की।
-ःअमन राज पत्थर गामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें