ग्राम समाचार, पथरगामाः- तरडीहा मोड़ स्थित धनेश्वर शाह के मकान के बाहर खड़े दो मोटरसाइकिल में अनियंत्रित बिना नंबर की नई फोर व्हीलर वैगन आर से धक्का लग जाने से दोनों मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गए। एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल बिना नंबर की है तथा दूसरे का नंबर जेएच-17 जे 3269 है।मिली जानकारी के अनुसार पथरगामा के ही पवन मेहतर अपनी नई वैगनआर को चलाना सीख रहे थे।उसी दौरान वैगनआर अनियंत्रित होकर दोनों मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।दुर्घटना की सूचना पाकर अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें