ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा में 7 दिनों से जलापूर्ति और नियमित रहने के चलते लोग दैनिक कार्यों के पानी के लिए तरस गए हैं।मालूम हो कि महज 10 से 15 मिनट ही पानी की आपूर्ति की जाती है।जिससे लोगों के महज एक आध बाल्टी पानी ही ले पाते हैं।जलापूर्ति के रखरखाव के जिम्मेवार पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार पंडित से पहली बार पूछे जाने पर बताया कि जलापूर्ति पाइप में लीकेज है इसे बनाया जा रहा है।इसी बारे में आज उन्होंने बताया कि जल पंप ऑपरेटर अपने इलाज के सिलसिले में रांची गया हुआ है।नए व्यक्ति से जलापूर्ति कराया जा रहा है इसलिए यह सब गड़बड़ हो रहा है।दो चार दिन में सब ठीक हो जाएगा।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें