रेवाड़ी, 11 दिसम्बर। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को व कक्षा नौवी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 13 फरवरी 2021 को रेवाड़ी जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित होगी। जवाहर नवोदय विधालय के प्राचार्य ललित कालडा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश हेतू आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 हैं तथा आवेदक का जन्म एक मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 (दोनों तिथि सम्मिलित) के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतू आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 हैं तथा आवेदक का जन्म एक मई 2005 से 30 अप्रैल 2009 (दोनों तिथि सम्मिलित) के मध्य होनी चाहिए। कक्षा 6 मे प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय के लिंक https://cbseitms.nic.in/index.aspx तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु https://www.nvsadmissionclassnine.in/nvs/homepage लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
Rewari News : जेएनवी में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु 10 अप्रैल, कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा की तिथि 13 फरवरी
उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय के निर्देशानुसार इस वर्ष 5800 फार्म भरवाने का लक्ष्य विद्यालय को दिया गया है। इसलिए जिले के सभी मान्यता प्राप्त निजी एवं राजकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पांचवी व कक्षा आठवीं में पढने वाले अधिक से अधिक छात्रा व छात्राओं के आनलाईन आवेदन करवाना सुनिश्चित करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें