रेवाड़ी, 14 दिसम्बर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2021 को अर्हता तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 15 दिसंबर तक किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने आम जनता से अपील की हैं कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का लाभ उठाते हुए अपने अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में अपने व अपने परिवार के सदस्यों के नाम अवश्य जांच लें। उन्होंने कहा कि यदि आपका नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नही हैं तो आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतू फार्म नंबर 6 अवश्य भरें। जिनकी आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है अर्थात जिनका जन्म एक जनवरी 2003 से पूर्व हुआ हो तथा वह जिला रेवाड़ी का निवासी हो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतू फार्म नंबर 6 भर सकता हैं। अपना नाम व मृतक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने के लिये फार्म नंबर 7 भरे, अपने पर्टिकुलर में संशोधन करवाने के लिये फार्म नंबर 8 भरे। एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर अपना नाम स्थानान्तरण करवाने के लिये फार्म नंबर 8क भर सकता हैं। यशेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदाता फार्म www.nvsp.in पोर्टल पर जाकर आन लाईन भी भर सकते हैं। आन लाईन फार्म भरने के लिये अपना हाल ही में खिचवाया हुआ रंगीन पासपोर्ट साईट फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के प्रमाण की आरिजनल प्रति स्कैन करके अपलोड करे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 15 तक, ऑनलाइन पोर्टल पर भी आवेदन
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें