रेवाड़ी, 16 दिसंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 136072 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 11117 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 10879 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 66 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 172 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 119747 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 5208 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 172 एक्टिव केस हैं, इनमें 29 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 143 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 22 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 12 रेवाडी शहर, 3 उष्मापुर, तथा एक-एक केस भडंग़ी, टांकड़ी, रालियावास, हरचंदपुर, खण्डौडा, सांझरपुर, कापडीवास से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 35 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 10 रेवाडी शहर, 7 धारूहेडा, 2-2 बोहका, धवाना, टांकडी, तथा एक-एक कोसली, बलवाडी, बेरली कलां, कन्हौरी, करावरा, झाबुआ, खरसानकी, खेडा आलमपुर, खेडी, निमोठ, रामपुरा, मोहदीनपुर से संबंधित हैं।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 16 दिसंबर : बुधवार को 22 नए पॉजिटिव मिले, 5 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें