रेवाड़ी, 7 दिसंबर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 129870 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 10835 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 10472 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 62 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 301 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 111224 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 7811 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 301 एक्टिव केस हैं, इनमें 43 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 258 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 53 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 31 रेवाडी शहर, 3-3 मोहम्दपुर व गुवारिया की ढाणी, 2-2 भाडावास, कुण्ड, बासदुधा, तथा एक-एक केस गुजर घटाल, फिदेडी, जैतडावास, जाटूवास, कंवाली, हुसैनपुर, मसानी, नेहरूगढ, सुरेहली व बिठवाना से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 138 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 71 रेवाडी शहर, 31 धारूहेडा, 20 बावल, 4 बेरली कलां, 3 कोसली, तथा एक-एक भाण्डोर, गोकलगढ, ढोहकी, गुगोढ, खुर्शीदनगर, टींट, भोतवास भोन्दू, चौकी नंबर-2 व ढालियावास से संबंधित हैं।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 7 दिसंबर : सोमवार को 53 नए पॉजिटिव मिले, 138 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें