रेवाड़ी, 1 दिसंबर। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय में कोविड-19 वैकसीन के संबंध में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई।
राहुल हुड्डïा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों का बचाव करने के लिए मैडिकल व पैरामैडिकल योद्घा जो फ्रंट लाईन में कार्य कर रहे थे उन्हें प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इस कार्य के लिए वे सभी अपना डाटा पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष तौर पर आईएमए के अध्यक्ष से आह्वïान किया कि वे प्राईवेट अस्पतालों के इस डाटाबेस को तुरंत अपलोड करना सुनिश्चित करें।
एडीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे वैक्सीन आने से पहले अपना पूरा प्लान तैयार करके रखें कि जिले में कितनी कोरोना वैक्सीन की आवश्यकता होगी तथा वैक्सीन को स्टोर करने के लिए कितनी जगह व फ्रीज की जरूरत होगी। सिविल सर्जन डा. सुशील माही ने बताया कि इस कार्य के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीमें गठित करके मास्टर ट्रेनर लगा दिए गए हैं जो आगे पोटर्ल पर डेटा अपलोड का कार्य पूरा करवाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य वर्कर्स का डाटा कंपाइल कर लिया गया है। बैठक में सीएमओ सुशील माही, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरजभान, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. अजीत सिंह, आईएमए की ओर से डा. अशोक सैनी, पीओआईसीडीएस संगीता यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें