Rewari News : जाट समाज के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हुई, 27 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया के साथ 10 जनवरी को होंगे चुनाव
रेवाड़ी जाट सभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. चुनाव कार्यक्रम के तहत 10 जनवरी को आईओसी चौक स्थित निर्माणाधीन जाट धर्मशाला में चुनाव करवाये जाएंगे. जिसमे समाज के प्रधान, उपप्रधान, महासचिव और कोषाध्यक्ष समेत पांच पदों के लिए मतदान होगा. निर्वाचन अधिकारी अमरसिंह ने बताया कि इसके लिए 22 दिसम्बर तक आपत्तियाँ ली जाएगी 25 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. 27-28 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल होंगे 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की छटनी की जाएगी. 30 दिसंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. 01 जनवरी को नाम वापस लिए जा सकेंगे जबकि 02 जनवरी को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. इसके साथ ही 03 जनवरी को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे. दस जनवरी को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा इसके तुरंत बाद मतों की गिनती की जाएगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. वर्तमान कार्यकारनी में प्रधान चौधरी चरण सिंह है जबकि महासचिव बलजीत सिंह एडवोकेट व कैसीयर अजित सिंह धनखड है यहाँ हम आपको बता दें कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 09 जनवरी को समाप्त हो रहा हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें