हरियाणा में 27 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन लघु सचिवालय में परचा भरने वाले प्रत्याशियों की काफी भीड़ रही। करीब पचास से अधिक उम्मदीवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। रेवाड़ी नगर परिषद् चेयरमैन पद समेत 31 वार्डों और धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन पद समेत 17 वार्डों के लिए दिग्गज प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रेवाड़ी में बीजेपी प्रत्याशी पूनम यादव के नामांकन के समय नप चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा उपस्थित रहे और बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा किया। वहीं कांग्रेस की तरफ से चेयरमैन प्रत्याशी विक्रम यादव ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव की मौजूदगी में नामांकन भरा।
इससे पूर्व बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने-अपने निवास पर कार्यकर्ताओ की बैठक को सम्बोधित किया। यहाँ हम आपको बता दें कि सभी वार्डों के लिए अभी तक 150 से अधिक प्रत्याशि नामांकन दाखिल कर चुके है नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को सम्पन हो गई और गुरुवार को नाम वापसी के साथ शुक्रवार को चुनाव चिन्ह दिए जायेंगे। 27 दिसंबर को सभी वार्डों और चेयरमैन प्रयाशियो के लिए मतदान होगा और 30 दिसंबर को मतगणना के साथ देर शाम तक विजेता प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं सचिवालय में नामांकन भरने आये विभिन्न प्रत्याशियों ने भी अपनी-अपनी जीत का दावा किया और कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर वे जनता के बीच जायेंगे और वोट की अपील करेंगे। उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 30 को होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें