Rewari News : जेएनवी में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी, 28 दिसंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु कक्षा छठी के लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी 29 दिसंबर तथा कक्षा नौवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी 31 दिसंबर 2020 किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य ललित कालडा ने बताया कि जो भी विद्यार्थी जिले के किसी भी स्कूल में कक्षा पांचवीं अथवा कक्षा आठवीं में पढ रहे है और वे अब तक अपना फार्म नहीं भर पाए है तो वे अपनी फोटो लेकर किसी भी कार्य दिवस में अपने अभिभावक के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के कार्यालय में पहुंचकर अपना फार्म ऑनलाइन भरवा सकते है। उन्होंने बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। उन्होंने बताया कि जो विद्यालय आने में असमर्थ हो तो वह अपने नजदीकी साइबर कैफे अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कक्षा छठी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी 2021 को रेवाडी जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित होगी।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति