ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : थाना रामपुरा के अन्तर्गत पुलिस चौकी भाडावास गांव पुलिस ने चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियो को गिरफतार करके अदालत से पुलिस रिमाण्ड पर लिय़ा हुआ है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान राजस्थान के अलवर जिला के गिगलाना निवासी अरविंद, प्रदीप व घनश्याम के रप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया है कि शिकायतकर्ता सचिन कुमार ने अपनी दि हुई शिकायत मे बतलाया की मै एचजीआईएल हाई ग्रेड इन्फरा इन्जिनियरिंग लिमिटेड के कैम्प भाडावास गांव के पास खरसानकी पैट्रोल पम्प के सामने आरएमसी प्लांट का आपरेटर हुं। हमारी कम्पनी एचजीआईएल रेवाडी नारनोल एन.एच-11 के रोड का विस्तार का कार्य कर रही है । हमारे भाडावास कैम्प मे रोड निर्माण कार्य मे ईस्तेमाल होने वाला सामान व इससे सम्बन्धित प्लाट लगाया गया है । दिनांक 28 नवम्बर की रात को कम्पनी के आरएमसी प्लाट के एक कमरे से 20 के.जी. लोहे के 71 वजन बाट जिनका मार्का (एम.एफ. ) व एक 50 कें.जी. लोहे का वजन बाट जिसका मार्का (HD) है, चोरी हो गए है। पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी। शनिवार को पुलिस ने उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे शामिल अरविन्द पुत्र हंसराज, प्रदीप सिंह पुत्र गोपी सिंह व धनश्याम पुत्र जयपाल सिंह निवासी गिगलाना जिला अलवर राजस्थान को गिरफतार कर लिया है। तीनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश कर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें