इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी केे कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ के आदेशानुसार लर्निंग मैनेजमैंट सिस्टम ;स्डैद्ध के अनुबंध आधार पर निदेशक डॉ. वी.के. कौशिक को प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष-प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया है। कुलपति महोदय ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. वी.के.कौशिक को यह कार्यभार सौंपने से विश्वविद्यालय के प्रबन्धन विभाग के साथ-साथ लर्निंग मैनेजमैंट सिस्टम ;स्डैद्ध में तेजी आएगी और उन्हांेने कहा कि उनके अनुभव से विभाग से सम्बन्धित अध्यापकों और विद्यार्थियों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। इस पर डॉ. कौशिक ने कुलपति महोदय का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, उसको मैं अपनी पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी व पूरी कर्तव्यपरायणता के साथ निभाउॅंगा। इससे पूर्व डॉ. कौशिक टीआईटीस, भिवानी मेें प्रबन्धन अध्ययन विभाग में विभागाध्यक्ष रह चुके है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सवेरा ग्रुप के साथ ग्रुप निदेशक के रूप में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रबन्धन के क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई है। वे महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक के एलुमिनाई संघ के अध्यक्ष रह चुके है तथा प्रबन्धन जापान के एशियाई अकादमी के साथ-साथ प्रबन्धन अमेरिका के अकादमी के सहयोगी भी रह चुके है।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : IGU प्रशासन द्वारा डॉ. वी.के. कौशिक को प्रबन्ध विभाग के विभागाध्यक्ष-प्रभारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें