रेवाड़ी। नगर चैयरपर्सन प्रत्याशी के सर्मथन कार्यकर्ता में 25 दिसंबर को शहर में रोड शो निकालेंगे। रोड शो के लिए कार्यकर्ता दोपहर 1ः30 बजे ब्रास मार्केट पार्किग क्षेत्र से एकत्रित होकर अग्रसेन चौक से होते हुए भाड़ावास गेट, मोती चौक, गोकल बाजार, रेलवे चौक, झज्जर चौक काठमंडी से होते हुए गोकलगेट पर समापन होगा। रोड शो के दौरान विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे जिला पार्षद प्रशांत सन्नी यादव शहर के सती कालोनी चौक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव को अपना सर्मथन देंगे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें