रेवाड़ी, 17 दिसम्बर। बच्चों में कुपोषण का पता करने के लिए नाहड़ व जाटूसाना खंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे किया जाएगा। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज इस संदर्भ में बैठक का आयोजन हुआ। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को को निर्देश दिए कि सर्वे के दौरान मध्यम तीव्र कुपोषण तथा गंभीर तीव्र कुपोषण से ग्रस्त बच्चों की पहचान कर उन्हें सप्लीमेंट दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग की 7 टीमें इस कार्य को करेंगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही को आगे बढ़ाए। यहां यह भी बता दें कि प्रदेशभर में 11 पोषण पुनर्वास केंद्र कार्य कर रहे हैं। डीसी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा कारक शरीर को मिलने वाला पोषण हैं, क्योंकि शरीर को अच्छे स्वास्थ के लिए संतुलित मात्रा में पोषक तत्वों और ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं। संतुलित आहार में जो आवश्यक तत्व होते हैं उनमें प्रोटीन, वसा, कार्बोहायड्रेट, विटामिन, फाइबर और जल शामिल हैं। यह आवश्यकता उम्र, लिंग और जीवन शैली पर निर्भर करती है। इस अवसर पर सीएमजीजीए डा. मृदुला सूद, सीटीएम संजीव कुमार, सीएमओ डा. सुशील माही, एसएमओ डा. अशोक कुमार, गीतांजलि, पीओआईसीडीएस संगीता उपस्थित रही।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : बच्चों में कुपोषण का पता करने के लिए नाहड़ व जाटूसाना खंड में किया जाएगा सर्वे : डीसी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें