ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : नगर निकाय चुनाव में मात्र 6 दिन का समय शेष रह गया है. ऐसे में कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते बात करें नगर पालिका धारूहेड़ा की यहां सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में भाजपा से अलग हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे युवा नेता संदीप बोहरा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. संदीप बोहरा ने रविवार को सैक्टर 04 और 06 में धुंआधार प्रचार किया और अपने लिए वोट की अपील की. नगर पालिका धारूहेड़ा के चुनाव प्रचार को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि संदीप बोहरा युवा चेहरा बनकर जनता का दिल जीतने में लगे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत में संदीप बोहरा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आए. संदीप बोहरा ने कहा कि चुनाव जीतकर उनका लक्ष्य सत्ता भोगना नहीं है अपितु जनता की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा में गंदे पानी, टूटे हुए रोड, गंदगी और साफ सफाई समेत अनेक समस्याए है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाएगा. संदीप बोहरा ने विरोधी प्रत्याशीयों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोग जो कभी जनता के बीच ही नहीं रहे अब टिकट मिलने के बाद जनता के बीच जाने का ढोंग कर रहे हैं बड़े बड़े नेता उनके चुनाव प्रचार में आ रहे हैं पर जनता सब समझती है कि असली कौन है और नकली कौन है उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी जनता ऐसे लोगों को कभी सत्ता पर काबिज नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव चिन्ह ''किताब'' मिला है जिसमें वे धारूहेड़ा की जनता की बेहतरी और विकास लिखेंगे. उन्होंने कहा कि अगर अगर उन्हें मौका मिला तो वे धारूहेड़ा की नया बयार लिखेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिला इसे देखकर काफी उत्साहित नजर आए.
Home
Uncategories
Rewari News : नपा धारूहेड़ा चेयरमैन प्रत्याशी संदीप बोहरा ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें