Rewari News : धारूहेड़ा में चेयरमैन प्रत्याशी मानसिंह ने शहर के मुख्य बाजारो में डोर टू डोर जाकर जनता से मांगे वोट

रेवाड़ी में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रचार तेज होता जा रहा है। सभी प्रत्याशी घर घर जाकर जनता से वोट मांग रहे है। इसी कड़ी में धारूहेड़ा नगरपालिका से बीजेपी और जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार राव मानसिंह का चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा हो। जिसके तहत राव मान सिंह ने सोमवार को धारूहेड़ा के मुख्य बाजार में डोर टू डोर अभियान चलाया और जनता से वोट की अपील की। इस दौरान लोगो ने भी मान सिंह के पक्ष में वोट देने का आश्वासन दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए मान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल रेवाड़ी और धारूहेड़ा में चार चुनावी सभाओ को सम्बोधित किया था जिससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ और पूरे शहर में राव मानसिंह के पक्ष में माहौल बनता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में प्रत्याशी राव मानसिंह ने शहीद भगत सिंह को नमन करते हुए शहर के मुख्य बाजारों में डोर टू डोर किया उनके साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।  कार्यक्रम के दौरान लोगों ने प्रत्याशी राव मानसिंह को विजय का आशीर्वाद दिया और लोगों में जोश देखने लायक था। राव मानसिंह ने लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार गठबंधन ने उन पर विश्वास और भरोसा करके टिकट देने का काम किया उसी प्रकार धारूहेड़ा की जनता भी पुन: अपना आशीर्वाद देगी। चेयरमैन बनने के बाद शहर में भरपूर विकास कार्य करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कल धारूहेड़ा पहुंचकर राजस्थान के दूषित पानी का जिक्र किया और कहां की यह मामला दो राज्यों के बीच का है जिस पर राजस्थान सरकार से बात चल रही है और जल्द ही इस मामले को निपटा कर समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का प्रत्याशी होने के नाते चुनाव जीतने के पश्चात विकास कार्यों को करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी और ना ही किसी प्रकार के ग्रांट की कमी रहेगी। इस अवसर पर हरियाणा टूरिज्म के पूर्व चेयरमैन राव इंद्रपाल, महेश चौहान, जेजेपी जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल, राजकुमार रिढाऊ, अभिमन्यु राव, राव मनजीत जैलदार, रामपाल यादव बीजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष, संजीव तंवर, किरणपाल यादव, मनोज सैनी बीजेपी मंडल अध्यक्ष, प्रदीप जैलदार, दीपचंद चेयरमैन, कंवर सिंह पटवारी, प्रेमदास लोधी, रामपाल, नानक चंद, सतीश सरपंच, सत्येंद्र झाबुआ, अमन जून, संदीप कुंडू, राकेश चेयरमैन, सुविधा शास्त्री, रमेश इसराना, तोताराम सैनी, हरि सिंह, मास्टर राजाराम, सुरेंद्र गनमैन, बाबूलाल, खुशीराम, किशोरी लाल, राधेश्याम मास्टर, रतिराम, सुभाष जैन, विनोद सोनी, सुभाष भारद्वाज, डॉक्टर बीर सिंह, पवन ढाकिया, प्रकाश चंद, रामस्वरूप शेर सिंह, संजय राजावत, कैलाश पालडी, बिमला चौधरी, कमलेश डाबला, मेनका सोनी, आरके बलवारिया, संजय शेरपुर, सहित दोनों पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति