ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : कृषि बिल को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को अब विभिन्न संगठनों का समर्थन मिलने लगा है. जिससे किसान आन्दोलन को और मजबूती मिल रही है. मंगलवार को पीपुल्स पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक और बीएसपी के साथ दिल्ली एवं अन्य विश्विद्यालय शिक्षकों का किसान आंदोलन समर्थन मिला है उन्होंने किसानों की मांग को जायज बताते हुए किसान का साथ देने का भरोसा दिया है. डीयू, जेएनयू व जामिया विश्विद्यालय के कई शिक्षकों ने आह्वान किया है कि कल बुधवार को सामूहिक रूप से या संख्या अनुसार इकट्ठे होकर अपने-अपने तरीके से कृषक कानून का विरोध करें और प्रतीकात्मक तौर पर सरकार केआदेशों की प्रतियां जलाने का काम करें। अपील के माध्यम से शिक्षकों ने कहा कि अगर इन बिलो का मूल्याङ्कन किया जाये तो तो इसके अनेक दुष्परिणाम सामने आएंगे। रेवाड़ी में संगठनों की ओर से नई अनाज मंडी स्थित किसान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृषि अध्यादेश को किसान विरोधी बताते हुए कोनटेकटस फार्मिंग से किसानों और भविष्य में होने वाले दुष्प्रभाव को विस्तार से बताया गया. बैठक में पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक को और से काशीराम बीएसपी से नीरज रामकुमार, संजय, दयानंद और भाकियू से समय सिंह आदि मौजूद रहे.
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : कृषि बिलों के खिलाफ बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आए विभिन्न संगठन
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें