ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : नगर परिषद चुनाव की घोषणा होने के बाद राजनितिक हलचल शुरू हो गई है. शनिवार को पूर्व शिक्षा मंत्री और रेवाडी नप चुनाव प्रभारी राम बिलास शर्मा रेवाड़ी पहुंचे. यहाँ दिल्ली रोड स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय में रामबिलास शर्मा ने बीजेपी की नव गठित जिला कार्यकारिणी की बैठक ली। इसके बाद प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर नप चुनाव तैयारियों को लेकर पत्रकारों से रूबरू हुए. पत्रकारों द्वारा नप चुनाव सिम्बल पर लड़ने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि इसका फैसला कल गुरुग्राम में होने वाली बैठक में लिया जाएगा. पीएम मोदी और भाजपा सरकार की सराहना करते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली पूर्व सैनिक रैली रेवाड़ी की धरा पर ही की थी नप चुनाव भी यहाँ से पार्टी समर्थित उम्मीदवार ही जीतते आये है। किसान आंदोलन के सवाल पर बोलते हुए कहा कि किसान प्रतिनिधियों से बातचीत चल रही है बातचीत के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। रेवाड़ी में एम्स निर्माण के सवाल पर शर्मा ने कहा सरकार प्रयासरत है जल्द काम शुरू होगा। उन्होंने कार्यालय में नगर परिषद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बीजेपी जिलाध्यक्ष हुक्म चंद यादव, सतीश खोला, वीर कुमार यादव, सत्यदेव, पूर्व प्रत्याशी सुनील यादव मूसेपुर, जिला पार्षद रोहन, अजय पटौदा, बिजेंद्र यादव, भूपेंद्र गुप्ता, अमित यादव, बाबू लाल छावडी, गुर दयाल नंबरदार, महेश यादव समेत पार्टी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Home
Uncategories
Rewari News : नगर परिषद चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी रामविलास शर्मा ने पार्टी कार्यालय में ली कार्यकर्ताओ की बैठक
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें