रेवाड़ी नगर परिषद चेयरमैन की आजाद उमीदवार उपमा यादव पत्नी सतीश यादव पूर्व जिला प्रमुख जिन्होंने वीरवार को अपने चुनावी दौरे के दौरान हाथ घड़ी के लिए जनता से वोट माँगा. उपमा यादव व पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने वीरवार को तूफानी चुनवी दौरे करते हुए नाई वाली सब्जी मंडी, कुतुबपुर, गुलाबी बाग,रामसिंह पूरा, इंदिरा कॉलोनी ,नई आबादी, शक्ति नगर, अर्जुन नगर, मधु विहार में जन सभाएं रखी व लोगो को हाथ घड़ी के निशान पर वोट डालने की अपील की जिस दौरान सतीश यादव ने कहा कि ये चुनाव एक जंग है भय और भ्रष्टाचार के खिलाफ शहर में फैली अव्यवस्था के खिलाफ सतीश यादव ने लोगो को कार्यक्रम के दौरान धोषणा पत्र के बारे में विस्तार से समझाया व विश्वास दिलाया कि अगर जनता ने जीता कर कमेटी पहुंचाया तो यकीनन तोर पर लोगो को एक नया शहर तैयार करके देंगे वास्तव में शहर चलता व दौड़ता नजर आने लगेगा छोटी छोटी समस्या जिनके लिए लोगो को लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर परेशानी का सामना करना पड़ता है ऑनलाइन प्रणाली चालू करके लोगो को घर बैठे सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी शहर में घूम रहे आवारा व निसहाय पशुवों गोवंश को सही जगह पर पहुचाया जाएगा जिससे लोग सड़कों को शुरक्षित महसूस करेंगे व पूर्व विधायक रणधीरसिंह कापड़ीवास के मार्गदर्शन में उपमा यादव निरंतर तोर पर जन हित मे कार्य करेंगी पूर्व विधायक जी का एक लंबा राजनैतिक सफर रहा है जिसके चलते उन्हें बखूबी मालूम है कि सरल व सहेजता से कैसे शहर का विकास होगा उनका मार्गदशन हमारे लिए काफी अमूल्य है
Rewari News : उपमा यादव पत्नी सतीश यादव का चल रहा जोरदार चुनावी जन सम्पर्क
वही दूसरी ओर चेयरमैन प्रत्याशी उपमा यादव ने डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत विभिन विभिन गलियों व मोहल्लों में जाकर बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया व घर घर हाथ घड़ी के लिए वोट डालने की अपील जनता से की उन्होंने कहा कि हमने विस्तार से सभी समस्याओं को सुलझाने की तैयारी घोषणा पत्र में उत्तरी है जिसमे हमारे द्वारा खुली झूलती हुए बिजली की तारो को अंडर ग्राउंड करवाने की व्यवस्था करेंगे रेवाड़ी की इतिहासिक धरोहरों का उत्थान किया जाएगा पब्लिक पार्को को सरकार के द्वारा दी जाने वाली ग्रांट से सूंदर बनाया जाएगा आम आदमी की शुरक्षा के लिए बाजारों में सी.सी.टी.वी कैमरों को लगाया जाएगा रेवाड़ी के चौराहों पर रेड लाइट आरम्भ की जाएगी
सफाई व्यवस्था को दरुस्त किया जाएगा जिसके लिए सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच व्यवस्थित यूनिफार्म व उनके लिए ई.एस.आई व पी.एफ भी शुरू किए जाएंगे व रेवाड़ी को अपने घर के आंगन समान साफ सूत्रा रखा जाएगा बता दे कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आरहा है व चुनावी प्रचार के लिए शेष एक दिन ही बाकी रह गया है जिसके चलते रुझान आने शुरू हो चुके है और लोगो ने भी लग भग अपना मन बना लिया है कि किसको कुर्सी तक पहुंचाएंगे जिस दौड़ में आजाद उमीदवार उपमा यादव जिनकी चुनावी बाग दौड़ पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास व पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने संभाली हुई है जिसके चलते उपमा यादव का चुनाव बाकी सभी प्रत्याशियों से दो कदम आगे चल रहा है क्योंकि दोनों पूर्व विधायक व पूर्व जिला प्रमुख के पास अपना निजी विशाल वोट बैंक है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें