शहर की नगर परिषद् के सामने स्तिथ संजय गाँधी पार्क फिर एक बार चर्चा का विषय बना है। समाजसेवी यतीश सिंघल ने बताया की इस पार्क में सरकार द्वारा बच्चो के खेलने के लिए किड्स कार्नर बनाया गया था ताकि बच्चे पार्क आकर अपने स्वस्थ्य की और ध्यान दे सके लेकिन इतने अच्छे प्रयास के बावजूद भी हालात सुधरने की जगह बिगड़ ही रहे है। जिस जगह लोगो को अपने स्वास्थय के लिए आना चाहिए वहा अब लोग पिकनिक बनाने आते है और नतीजा यहाँ वे आकर अपने साथ लाये चिप्स कुरकुरे के पैकिट यही इधर उधर फेंक जाते है जिससे पार्क में अब हरियाली से ज्यादा गंदगी दिखने लगी है। यतीश सिंघल ने बताया की जनता ये सोचती है की उनका देश के प्रति कर्त्तव्य वोट डालने तक सिमित है , अभी जल्द ही नगर परिषद् के चुनाव भी होने जा रहे है ऐसे में लोगो को ये समझना होगा की अपने शहर को बेहतर बनाना जितनी सरकार की जिम्मेदारी है उतनी ही लोगो की है। जब तक लोगो में जागरूकता नहीं आएगी तब तक सरकार भी लोगो का इस्तेमाल सिर्फ वोट डलवाने तक ही सीमित रखेगी। यतीश सिंघल ने अपील की है इस बार वोट सिर्फ वही डाले जो स्वयं भी देश के लिए कार्यरत रहेगा और सरकार के साथ मिलकर काम करेगा ना की केवल घर बैठे चाय के साथ सरकार विरोधी चर्चा करेगा। पार्क में पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन और ट्री गार्ड लगवाने के लिए भी यतीश सिंघल ने प्रशाशन से अपील की है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें