ग्राम समाचार न्यूज : किसान आंदोलन में दिल्ली की सीमा पर अब तक शहीद हुए किसानों की आत्मशान्ति के लिए कल 20 को दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 बावल चौक पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। श्रृद्धांजलि सभा मे मशहूर हरियाणवी गायक नरदेव बैनीवाल साथियों सहित शामिल होकर देशभक्ति का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि बावल चौरासी के किसानों ने 14दिसम्बर को भारतीय किसान युनियन के नेतृत्व में दिल्ली कूच किया था। जब पुलिस द्वारा जबरन किसानों को रोककर गिरफ्तारा किया गया तो किसानों ने बनीपुर चौक पर पड़ाव डाल दिया। किसानों के पड़ाव को निरंतर लोगों का समर्थन मिल रहा है। पड़ाव आज छंटे दिन भी जारी रहा। श्रृद्धांजलि सभा में अनेक किसान नेताओ के साथ ही भारी संख्या में किसान शामिल होकर शहीद किसानों को श्रृद्धांजलि देंगे तथा किसान आंदोलन को मजबूत करने की रणनीति पर विचार करेंगे.
Home
Uncategories
Rewari News : किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानो की आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कल : रामकिशन
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें