Rewari News : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद पद्घति का करें प्रयोग : एसडीएम
रेवाड़ी, 9 दिसम्बर। कोरोना मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक जिला सचिवालय सभागार में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम रविन्द्र यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम आइसोलेट किए गए मरीजों की जांच के दौरान प्लस आक्सीमीटर का प्रयोग करें ताकि मरीजों में आक्सीजन की मात्रा का सही पता चल सकें। उन्होंने कहा कि कई बार मरीज अपनी बिमारी को छुपा लेता और उसका आक्सीजन लेवल 95 से कम हो जाता है जिससे बाद में परेशानी होती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो कोरोना पॉजिटिव नागरिक होम आईसोलेशन में है, उनकी निरंतर मॉनिटिरिंग करें। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को निरंतर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टसिंग का ध्यान रखते हुए दो गज की दूरी बनाए रखें तथा मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ ही आयुष विभाग की ओर से दिए गए सुझावों की अनुपालना भी की जाएं ताकि आमजन कोरोना से रोग मुक्त रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला आयुर्वेदिक विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर रोग प्रतिरोधक क्षमता की दवाओं का निरंतर वितरण किया जाए। कोरोना से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक काढ़ा स्वास्थ्य सुधार में सहयोगी है। सीएमओ डॉ सुशील माही ने बैठक में बताया कि लोगों द्वारा दिपावली के त्योहार पर एसओपी की पालना कम किए जाने को लेकर 28 नवंबर को जिले में 60 टीमें गठित कर 10 हजार से अधिक लोगों का कोरोना टैस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल की लैब में अपने टैस्टिंग लक्ष्य से पांच गुणा अधिक कार्य कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि कान्टेक्ट ट्रेसिंग में भी लगातार तेजी से कार्य किया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण पर तेजी से काबू पाया जा सकें। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 350 एक्टिव केस है, जिसमें होम आइसोलेट 257, विभिन्न अस्पतालों में 43 केस है। इस अवसर पर सीटीएम संजीव कुमार, डीआरओ विजय यादव, सीएमओ डॉ सुशील माही, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अजीत सिंह, डॉ दीपक,यातायात प्रबंधक रीतू, पीओआईसीडीएस संगीता यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें