रेवाड़ी : मुंदी गांव के प्रथम स्नातक सेवा निर्वित मुख्याध्यापक कलेक्टर सिंह चौहान को आज उनके पैतृक गांव में हवन यज्ञ के बाद श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 90 वर्ष की आयु में 30 नवंबर को उनका निधन हो गया था । आज उनकी अंतिम प्रार्थना सभा में जिला बार एसोसिएशन, रेजांगला शौर्य समिति; बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद, राजपूत सभा, वरिष्ठ नागरिक क्लब सहित 2 दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी सेवाओं का स्मरण किया ।
हरको बैंक के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव, ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही, 96 वर्षीय हेड मास्टर शिवनारायण, 95 वर्षीय रेजांगला के जांबाज हवलदार बैहराम, रेजांगला शौर्य समिति के अध्यक्ष राव संजय सिंह, संरक्षक कर्नल रणवीर सिंह, विनीत सिंह तंवर, ठाकुर मिस्टर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, दीवान सिंह चौहान, अमरजीत सिंह यादव एड़वोकेट, एमडी आर.एस चौहान, चौ शीश राम, चौ सुन्दर पाल,प्रो महाबीर सिंह यादव,राजबीर सिंह तंवर, डा रामबीर सिंह चौहान, डा राजबीर सिंह, डा आत्म प्रकाश यादव, प्रधान सुधीर यादव, उमेद सिंह चौहान, दशरथ चौहान, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व यूनियन नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में इलाके के गणमान्य जनों ने शिक्षाविद को इस अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी नरेश चौहान को जेष्ठ पुत्र होने के नाते उनकी विरासत की समाज ने पगड़ी भी बांधी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें