रेवाड़ी नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रोचक होता जा रहा है। बात करें नगरपालिका धारूहेड़ा की जहाँ 17 वार्डों के प्रत्याशियों लिए 27 दिसम्बर को मतदान होना है। यहाँ चेयरमैन पद के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनमे भाजपा और जजपा के संयुक्त उम्मीदवार को टक्कर देने के लिए कुमारी राज पत्नी ज्ञानी भाई समाज सेवी के साथ सीधा मुकाबला है। यहाँ मुकाबला जजपा प्रत्याशी राव मानसिंह और निर्दलीय उम्मीदवार कुमारी राज के बीच नजर आ रहा है। हालाँकि और भी प्रत्याशी मैदान में जोर आजमाइश कर रहे है लेकिन प्रत्याशी पति ज्ञानी भाई का कहना है धारूहेड़ा एक औद्योगिक क़स्बा है यहाँ की समस्याओ पर कभी किसी भी सत्ताधारी ने ध्यान नहीं दिया। जिस कारण धारूहेड़ा विकास के मांमले में पिछड़ गया है। समाजसेवी ज्ञानी भाई ने कहा कि धारूहेड़ा की सबसे बड़ी समस्या राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी से आने वाला गंदा पानी है जिसका पहले कभी किसी ने समाधान नहीं किया। दूसरा हाइवे पर फुट ओवरब्रिज बनाना और सड़को समेत अन्य सभी समस्याओ का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जायेगा। मीडिया से बातचीत में ज्ञानी भाई ने विरोधि प्रत्याशियों का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगो का लक्ष्य तो हमेशा ही सरकारी और गोचर भूमि पर कब्ज़ा करने की नियत रही है साथ ही कहा कि वे पिछले 17 महीने से चुनाव की तैयारियों में लगे है लेकिन उन्हें बेवजह किसी न किसी केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें भी धारूहेड़ा के लोगो की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी धर्मपत्नी कुमारी राज चुनाव लड़ रही है उनका चुनाव निशान अलमारी का है। उन्होंने आने वाली 27 दिसंबर को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की है ताकि धारूहेड़ा कसबे की समस्याओ का समाधान करवाया जा सके।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : धारूहेड़ा नगरपालिका चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, भाजपा जजपा प्रत्याशी को टक्कर देने चुनाव मैदान में उतरी निर्दलीय प्रत्याशी कुमारी राज
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें