Rewari News : विधायक चिरंजीव राव ने अपने गांव सहारनवास में चौपाल का उद्घाटन किया

रेवाडी : गांव सहारनवास स्थित धानक समाज की चौपाल का उद्घाटन रेवाडी विधायक चिरंजीव राव ने ग्रामिणों की उपस्थित में किया। इस मौके पर गांव की सरपंच आयुषी राव, अनिल राव, पूर्व सरपंच विजय, बिल्लु पंच, प्रधान जय प्रकाश इत्यादि के अलावा सैकडों की संख्या में ग्रामिण मौजूद रहे। इस चौपाल का निमार्ण विधायक कोटा, सरपंच कोटा व समाज के लोगों की सहायता से हुआ है। विधायक चिरंजीव राव ने ग्रामिणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा पैतृक गांव है। गांव सहारनवास से मैं तीसरा विधायक हूं। मेरे दादा जी स्र्व. राव अभय सिंह, मेरे पिता जी पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव और अब मुझे जीताकर आपने विधानसभा में पंहूचाया है जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। हमारे परिवार से जो भी बना हमने गांव के लिए किया। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि आज देश की आवश्यकता हैं किसान को न्याय, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण, नहारों को पानी, सीमाओं को सुरक्षा, महगांई को लगाम, महामारी को ईलाज, जीडीपी को रौनक और देश को नई दिशा की। लेकिन प्रधानमंत्री जी आत्मनिर्भरता का पाठ पढा रहे हैं। राव ने कहा कि अन्नदाता की आवाज को अनसुना करना भाजपा सरकार की नीति और नियत में फर्क का नतीजा है। देश की रीढ हैं किसान, भाजपा द्वारा उनके हितों की अनदेखी करना चुनिंदा मित्रों के हितों के प्रति भाजपाई चिंता को दर्शाता है। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति