रेवाड़ी, 16 दिसम्बर। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड यशेन्द्र ङ्क्षसह ने 1971 की लडाई में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत की याद में मनाए जाने वाले विजय दिवस पर आज सेना के शौर्य को नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर बावल रोड स्थित युद्घ स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि आज विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम की परम्परा को नमन करता हूँं, उन जाबांज सैनिकों की बहादुरी को 1971 के युद्घ में एक नई शौर्य गाथा लिखी, उनका त्याग और बलिदान सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। देश हमेशा उनको याद रखेगा।
यशेन्द्र सिंह ने कहा कि 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से मानवीय स्वतंत्रता के सार्वभौमिक मूल्यों की रक्षा करते हुए विश्व मानचित्र पर एक ऐतिहासिक बदलाव किया, जिसेे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित यह शौर्य गाथा प्रत्येक भारतीय को गौरवांवित करती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि 1971 की लडाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना को करारी शिकस्त दी थी और इस विजय के बाद बंगला देश नए राष्टï्र के रूप में अस्तित्व में आया था।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, जिला सैनिक बोर्ड की सचिव सेवा. कर्नल सरिता यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बावल रोड स्थित युद्घ स्मारक पर पुष अर्पित कर नमन किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें