दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने आज राजस्थान से भी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें खेड़ा बॉर्डर पर ही रोक लिया। डीएसपी अजय भाटिया और एसडीएम बावल मनोज कुमार ने किसान नेताओ को समझा बुझा कर वापस जाने की अपील की। जिस पर किसान वापस लौटने को राजी तो हुए लेकिन 9 तारीख की बैठक में सकारात्मक निष्कर्ष नहीं निकला तो प्रशासन के माध्यम से सरकार को हाइवे जाम करने की चेतावनी देकर वापस चले गए वहीं बॉर्डर पर पहुंचे किसान नेताओ ने प्रशासन के माध्यम से सरकार को चेताया है कि सरकार किसानो के साथ बातचीत कर जल्द हल निकाले वरना दिल्ली जयपुर हाइवे जो देश की लाइफ लाइन माने जाने वाले राजमार्गो में से एक है उसे जाम कर दिया जायेगा। बॉर्डर पर राजस्थान पुलिस के डीएसपी और पुलिस बल के साथ हरियाणा पुलिस के डीएसपी और पुलिस फाॅर्स तैनात रही। दरसल डिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में किसान राजस्थान के गिलोठ गांव में एकत्रित हुए और बैठक करने के बाद दिल्ली कूच के लिए निकले वही हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन द्वारा वीसी के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि राज्यस्थान प्रदेश का कोई आन्दोलनकारी रेवाड़ी जिले के जयसिंहपुर खेडा बैरियर से आगे नहीं बढने पाये, उसके लिए जयसिंहपुर खेडा बैरियर पर पुलिस द्वारा बैरिकेट, क्रेन, हाईटरा, कंटेनर इत्यादि की व्यवस्था कर ली जाए ताकि आवश्यकता पडने पर काम आ सकें। भारत बंद के आह्वान को लेकर मुख्य सचिव ने सभी डीसी व एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा मानकों के अनुरूप हर गतिविधि पर प्रशासन को पूरी नजर रखने के निर्देश दिए गए थे साथ ही बॉर्डर पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य व परिवहन विभाग के अधिकारी भी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों पर पूरा ध्यान रखे ताकि समय पर कोई परेशानी न हो। उपायुक्त ने नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अस्थाई शौचालयों की भी व्यवस्था रखे। मुख्य सचिव निर्देशों पर प्रशासन हर गतिविधि पर अपनी पूरी नजर बनाये हुए है। किसी भी रूप से अप्रिय घटना न घटे इसके लिए अग्निशमन विभाग की पूरी टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी सजगता से अलर्ट पर रहेंगे। बैठक के उपरांत आईजी विकास अरोडा, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जयसिंहपुर खेडा बोर्डर का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : राजस्थान से दिल्ली जा रहे किसानो को रेवाड़ी पुलिस ने खेड़ा बॉर्डर से वापस भेजा
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें