ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी शुक्रवार को नगर परिषद चुनाव प्रचार का आखरी दिन रहा जहा शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पर प्रशासन द्वारा विराम लग दिया गया. जैसा कि शक्रवार का दिन चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था जिसके चलते नगर परिषद की आजाद उमीदवार उपमा यादव पत्नी पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने जोरदार प्रचार करते हुए अंतिम दिन में अपनी पूरी ताकत झोंकदी चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्यशी उपमा यादव व उनके पति पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने अपने तूफानी दौरे के दौरान दुर्गा कॉलोनी ,पुरानी सब्जी मंडी, सराफा बाजार, साधुशाह नगर, नई अनाज मंडी, टीपी सिकिम, मॉडल टाउन, विजय नगर, वाल्मीकि बस्ती,गौतम नगर, सज्जन कॉलोनी में चुनावी सभाओं व डोर टू डोर कार्यक्रम करके लोगो से हाथ घड़ी को वोट डालने की अपील की व लोगो को बताया कि उनका चुनाव चिन्ह हाथ घड़ी ई.वी.एम मशीन में चौथे स्थान पर है कार्यकर्मो के दौरान जनता से घोषणा पत्र के बारे में भी विस्तार से जनता को सम्भोदित किया गया बता दे कि उपमा यादव के पास ताकत के तौर पर उनके पति सतीश यादव पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव व उनके मार्गदर्शक पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास का राजनैतिक अनुभव है व दोनों सतीश यादव व रणधीर सिंह कापड़ीवास के पास अपना खुद का अच्छा खासा वोट बैंक है जिसके चलते कही ना कही उपमा यादव बड़ी बड़ी पार्टी के प्रत्याशियों को जमीनी ताकत के दम पर पछाड़ती नजर आरही है व कही ना कही उनके चुनाव को पिछले कुछ दिनों से एक नई ऊर्जा सी प्रप्त होती नजर आरही है जिसके चलते उपमा यादव अपनी जीत का दावा ताल ठोक कर रही है।
Home
Uncategories
Rewari News : प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी उपमा यादव और सतीश यादव ने झोंकी पूरी ताकत
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें