ग्राम समाचार न्यूज : अंबेडकर चौक रेवाड़ी में समस्त अनुसूचित जाति समाज के सामाजिक संगठनों की ओर से बौद्ध महोत्सव मनाया गया । आज 25 दिसंबर को बाबा साहेब ने मानव- मानव में समानता का व्यवहार एवं पाखंडवाद का विरोध किया । सभी संगठनों की ओर से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कैंडल जलाई गई । आज इस अवसर पर मुख्य रुप से निम्नलिखित साथी उपस्थित हुए। जिनमे मुख्य रूप से भगतसिंह सांभरिया, जगदीश ड़हीनवाल, होशियार सिंह बिहागरा, आर पी सिंह दहिया, अभय सिंह ड़हीनवाल, महेश दत्त, वीडी मेहरा, राम प्रकाश तोंदवाल, कर्ण सिंह नाहरवाल, मंजू कुमारी, लक्ष्मी बाई लिसाना, अशोक कुमार गजराज सिंह बूढ़पुर, सुरेश कुमार, प्रताप सिंह खड़गवास, धर्मेंद्र सिंघवाईया, राजेश सुलखा, राम प्रकाश, काशीराम खींची, आर एस सांभरिया, मनोज ढोकी, ईश्वर सिंह, धर्मवीर, डॉ श्यामलाल डॉ महेश, जगबीर सिंह फूलिया, राजेन्द्र ढोकवाल आदि सैकड़ों की संख्या में साथी उपस्थित हुए ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें