रेवाड़ी नगर परिषद चेयरमैन पद की आजाद उमीदवार उपमा यादव पत्नी सतीश यादव पूर्व जिला प्रमुख जिनका चुनाव चिन्ह हाथ घड़ी है मंगलवार को उपमा यादव ने जोरदार प्रचार करते हुए गली गली में लोगो से जंसमपर्क किया व जनता को अपना घोषणापत्र विस्तार में लोगो से साझा किया उन्होंने कहा कि जगह जगह पर सलाह पेटी लगा कर के जनता से विचार विमश करके ही जनता हित मे कार्य किए जाएंगे जिससे जनता को भी लगे कि अब चेयरमैन जनता की है सत्ता के नशे में लिप्त नही क्योंकि ये जीत जनता की होगी किसी नामी गिनामी पार्टी की नही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जिसके लिए लोगो को लंबी लंबी कतार में समय वियार्थ करना पड़ता था अब ऑनलाइन प्रणाली शुरू करके लोगो के मूलभूत कार्य घर बैठे बैठे हो जाया करेंगे नाई वाली चौक पर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाकर के जाम की स्तिथि से निजात दिलाई जाएगी सफाई कर्मचारियों की निशुल्क स्वस्थ जांच साल में कम से कम दो बार कराई जाएगी व सभी कच्चे कर्मचारियों की ई. एस. आई व पी.एफ सुविधा दिलाई जाएगी व अन्य ऐसे अनेको कार्य जिससे लोगो को महसूस हो कि अब रेवाड़ी का समय हाथ घड़ी ने बदल दिया है व एक नया समय नया उजियारा रेवाड़ी के लिए हाथ घड़ी लेकर के आयी है इस प्रकार के सभी कार्य जनता हित मे किए जाएंगे। बता दे कि जब से रणधीरसिंह कापड़ीवास ने अपना समर्थन उपमा यादव को दिया है तब से आजाद उमीदवार उपमा यादव बड़ी बड़ी पार्टी की प्रत्याशियों को पछाड़ती नजर आरही है लोगो को भी पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव व पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास की जोड़ी खूब भा रही है।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : आजाद उमीदवार उपमा यादव ने डोर टू डोर किया प्रचार अपने लिए मांगे वोट
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें