ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : जिले को क्रिस्टमस डे पर फूलो से सजाने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी यतीश सिंघल ने बताया कि मृदुल आश्रय, एएम टीम इंडिया और आपसी इंडिया संगठन मिलकर रेवाड़ी जिले में करीब एक लाख फूलो के पौधे लगाने के लिए एक बड़ी मुहीम की शुरुआत 25 दिसंबर से कर रहे है। इस मुहीम के अंतर्गत रेवाड़ी के सभी सरकारी कॉलेज, पार्को , शमशान भूमि व स्कूल प्रांगण आदि में फूलो के पौधे लगाए जायेंगे। इस मुहीम में रेवाड़ी जिला प्रशाशन, म्युनिसिपल कमिश्नर, जिला शिक्षा अधिकारी और कई अन्य सदस्य अपना योगदान दे रहे है। इस मुहीम को मृदुल आश्रय संस्था के संस्थापक देवेंदर रुस्तगी और उनके कई साथी 25 दिसंबर से शुरू कर रहे है। संस्था के सभी सदस्यों ने अपील की है की शहर के ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान का हिस्सा बने और अपने शहर के प्रति अपना कर्त्वय को निभाए। इस मुहीम से जुड़ने के लिए नागरिक एएम टीम इंडिया के सदस्यों से संपर्क कर सकते है। कुछ ही महीनो बाद जब ये पौधे बड़े होगे तब ये शहर की सुंदरता निखारने का काम करेंगे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : क्रिश्मस डे पर रेवाड़ी जिले को रंग बिरंगे फूलो से सजाने की तैयारी : यतीश सिंघल
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें