सहकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने आज संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बावल और रेवाड़ी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर नमन किया । सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे। बाबा साहब का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ। उन्हें वर्ष 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया। बाबा साहब अंबेडकर एक विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब किसी एक समाज के ना होकर सभी समाज के हितैषी थे। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन अमर सिंह महलावत, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, भाजपा जिला महामंत्री ईश्वर चनेजा, कर्मवीर सरपंच, ईश्वर सरपंच, पूर्व सरपंच हीरालाल पनवाड़, डालचंद, प्रताप सिंह बावल, महेश व प्रीतम आदि सहित अन्य मौजूद रहे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन किया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें