हरियाणा में कल पंचकूला, अम्बाला और सोनीपत नगर निगम व रेवाड़ी नगर परिषद् और धारूहेड़ा नगरपालिका समेत कई जगहों के चुनाव कल 27 दिसंबर को होंगे। रेवाड़ी नगर परिषद् और नगरपालिका धारूहेड़ा के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की और से सभी की ड्यूटी लगा दी गई है। जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी एसडीएम रविंद्र यादव ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे पोलिंग शुरू होगी जो शाम सात बजे तक चलेगी। इससे पूर्व 7 बजे मॉक पोल होगी साथ ही शाम को एक घंटे साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए रखा गया है रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि रेवाड़ी में कुल एक लाख सात हजार तीन सौ सत्रह शहरी मतदाता है जो कल अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर अपनी पसंद का चेयरमैन और वार्ड पार्षद चुनेगे। रेवाड़ी नगर परिषद् में कुल 31 वार्ड है जिनमे 6 प्रत्याशी चेयरमैन पद के लिए जबकि 147 प्रत्याशी पार्षद पद के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वहीं धारूहेड़ा नगरपालिका में 21 हजार 843 मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर शहर की सरकार चुनेंगे। रेवाड़ी जिले की धारूहेड़ा नगरपालिका में कुल 17 वार्ड है जिनमे 10 प्रत्याशी चेयरमैन पद के लिए जबकि 54 प्रत्याशी पार्षद पद के उम्मीदवार है जो अपना भाग्य आजमा रहे है। इस बार कोरोना महामारी के चलते हर पोलिंग बूथ पर सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ दो स्वास्थ्यकर्मी तैनात होंगे मतदाताओ को मास्क पहनकर मतदान केंद्र पर जाना वोट डालने जाना होगा। उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : रेवाड़ी नगर परिषद् और धारूहेड़ा नगर पालिका के चुनाव कल सभी तैयारियां पूरी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें