रेवाड़ी, 19 दिसंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नप रेवाड़ी व नपा धारूहेड़ा के 27 दिसंबर को होने वाले आम चुनाव के लिए नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग 21 दिसंबर को केएलपी कालेज रेवाड़ी में आयोजित की जाएगी।
डीसी ने बताया कि यह ट्रेनिंग दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण की ट्रेनिंग प्रात: 9 बजे तथा द्वितीय चरण की ट्रेनिंग बाद दोपहर दो बजे होगी। उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों के रूप में लगाई गई है वे अपने निर्धारित समय अनुसार प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को निर्देश दिए कि वे चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पूरी तरह से पालना करना सुनश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपत्ति विरूपण एक्ट के साथ-साथ अन्य आदेशों की भी पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान प्रयोग किए जाने वाले वाहनों, लाऊड स्पीकर इत्यादि की अधिकृत अधिकारी से पूर्व अनुमति लेकर ही प्रयोग किया जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें