रेवाड़ी,20 दिसंबर । आज नगर परिषद पूर्व चेयरमैन विजय राव ने अपने वार्ड नंबर 20 और वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत आने वाले कृष्णा नगर और वार्ड नंबर 19 के राजीव नगर ढकका बस्ती का अपने समर्थको के साथ चुनावी दौरा किया और उन्होने कहा कि अगर निर्मला राव नगर परिषद् चेयामैन बनी तो वार्ड मे रूके हुए सभी विकास कार्य पूरे होगें। उन्होने वार्ड में रुके हुए काम को पूरा कराने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि यह वार्ड मेरा अपना वार्ड है जिसने ना केवल मुझे नगर पार्षद बनाया है बल्कि मुझे दो बार नगर परिषद् चेयरमैन भी बनाया है । उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी निर्मला राव ने वार्ड नंबर 25 के बाहरी इलाके और वार्ड नंबर 2 के टिपि स्कीम का दौरा किया जहां पर उन्हें वार्डवासियो से अच्छा समर्थन मिल रहा है और उनकी पत्नी निर्मला राव ने कहा कि अगर वे चेयरमैन बनी तो शहर के बाह र के वार्डो का विशेष ध्यान रखा जायेगा । रामसिंहपूरा में टूटी हुए सड़को को पक्का किया जायेगा I पूर्व नगर परिषद् चेयरमैन विजय राव ने कहा कि यह पब्लिक है सब जाानती है। उन्हे और उनकी पत्नी को पब्लिक से जो सर्मथन मिल रहा है वह हमारी उम्मीद से ज्यादा है और जनता अगर इसी तरह हमारा समर्थन करती रही तो हम चुनाव से पहले ही जीत के प्रति सुरक्षित हो जायेगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें