ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया शांति पूर्ण ढंग से जारी है. सभी प्रत्याशियों के साथ मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे अनेक दिग्गज प्रत्याशियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और जनता से पांच साल में एक बार आने वाले लोकतंत्र के महा पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान करते हुए अपनी जीत का दावा किया. कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी विक्रम यादव, बीजेपी से प्रत्याशी पूनम यादव, निर्दलीय प्रत्याशी उपमा सतीश और बसपा से प्रत्याशी मंजू चौकन, ज्योति पोसवाल समेत सभी प्रत्याशियों ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने मीडिया से बातचीत में अपनी-अपनी जीत का दावा किया. कौन प्रत्याशी जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला तो 30 दिसम्बर को ही हो पाएगा. बहरहाल मतदाताओं में वोट डालने को लेकर भारी उत्साह नजर आया मतदाता पंक्तियों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. दोपहर एक बजे तक रेवाड़ी में करीब 25 प्रतिशत और धारूहेड़ा में 23 प्रतिशत तक मतदान हुआ. मतदान की प्रक्रिया शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगी. उसके बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. रेवाड़ी में नप चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया जारी है दोपहर दो बजे तक रेवाड़ी में 30 फीसदी तो धारूहेड़ा में 40 फीसदी तक मतदान हुआ. मतदाताओं में मतदान को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिला. रेवाड़ी शहर के मॉडल टाउन स्थित हिन्दू स्कूल में भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज ने परिवार सहित वोट डाला पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग से बुजुर्ग मतदाता वोट डालने आए.
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें