साहिबगंज जिले में विज्ञान गतिविधियों के लिए तत्काल साहिबगंज जिला में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (NCSC) 2020 के लिए जिला आयोजन समिति को अप-टू-डेट करना,साहबगंज में साइंस फार सोसायटी, यूनिट का गठन करना,आन लाइन कार्यक्रम संथाल परगना कलस्टर के(12 जिले में) शिक्षक, रिसोर्स पर्सन्स के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करना तथा उसके लिए लगभग 10 शिक्षक शिक्षिकाओं को चिन्हित करना,जिला स्तरीय ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करना,जिले के बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तरीय बाल कांग्रेस के लिए चयन करना आदि उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं।
Sahibganj News;28 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2020 के लिए जिला कॉर्डिनेटर बने-डॉ. रंजीत सिंह!
ग्राम समाचार, साहिबगंज।साहिबगंज जिला का 28 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2020 के लिए जिला कॉर्डिनेटर डा. रणजीत कुमार सिंह को बनाया गया है इस बाबत डॉ. सिंह ने जिलावार चयनित सूची जारी पत्र जारी करते हुए बताया कि-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें