आज के मास्क वितरण कार्यक्रम में चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, मुखिया सुनील सोरेन, जितेंद्र मरांडी, संतोष स्वर्णकार,अरबिंद प्रसाद यादव,वृंदावन पासवान,एनसीसी सीनियर कैडेट शंकर यादव, अनिकेत पाण्डेय,अंगद यादव,पूजा कुमारी,जुली कुमारी,लक्ष्मण मुर्मू,रंजन कुमार,पप्पू,आशुतोष कुमार,किशन कुमार,जितेंद्र मरांडी,कमलेश मंडल सहितअनेक एन एस एस वोलेंटियर्स उपस्थित थे।
Sahibganj News;आज साहिबगंज महाविद्यालय एन एस एस सदस्यों ने जरूरत मंदों के बीच किया मास्क का वितरण!
ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज महाविद्यालय एनएसएस सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच मास्क वितरण किया।रिलायंस फाउंडेशन से प्राप्त 5000 मास्क का वितरण आजशनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। महाविद्यालय के एसएसएस सादस्यों ने शहर में मजदूर, राजमिस्त्री, ठेला चालकों एवं सब्जी विक्रेताओं व जरूरतमंद के बीच लगभग 620 मास्क का वितरण किया।आज एनएसएस पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के टमटम स्टैंड,कॉलेज रोड,सब्जी मार्केट, पटेल चौक तक मास्क का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे। मास्क वितरण कर रहे एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि मास्क ना सिर्फ कोविड संक्रमण को फैलने से रोकता है,बल्कि प्रदूषण को भी हवा के ज़रिए शरीर मे जाने से रोकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें